05/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर uttar pradesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
uttar pradesh सुन्न बहरी रोगी खोजी अभियान के तहत तीन दिनों में 78712 घरों तक पहुंची टीमें।*
uttar pradesh 133 संदिग्ध मामलों में से 13 मामलों में कुष्ठ रोग की हुई पुष्टि।*
uttar pradesh सुन्न बहरी रोगियों का वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में होगा निःशुल्क इलाज:- जिला अधिकारी।*
uttar pradesh मऊ…
जनपद में 2 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक संचालित सुन्न बहरी रोगी खोजी अभियान के तहत 4 सितंबर 2024 तक अर्थात तीन दिनों में ही सर्च टीमों द्वारा 78712 घरों के सदस्यों की जांच की जा चुकी है,जिसमे 66582 घर ऐसे हैं जिनमें सभी सदस्यों की जांच हुई है तथा 12130 घर ऐसे हैं जिसमें विभिन्न कारणों से कुछ सदस्यों की जांच नहीं हो पाई। ऐसे घर जिनमें सभी सदस्यों की जांच हो चुकी है,उनमें कुल परीक्षित व्यक्तियों की संख्या 402758 है। जबकि ऐसे घर जिनमें सभी सदस्यों की जांच नहीं हो पाई है उनमें कुल परीक्षित व्यक्तियों की संख्या 38295 है। 2 सितंबर से प्रारंभ इस सुन्न बहरी रोगी खोजी अभियान के तहत 4 सितम्बर तक 441087 लोगों की जांच की गई, जिनमें 133 मामले संदिग्ध पाए गए। संदिग्ध मामलों में से अब तक 13 मामलो में सुन्न बहरी रोग की पुष्टि हुई है। जनपद में सुन्न बहरी को जड़ से समाप्त करने हेतु जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से इस अभियान में सहयोग करने की भी अपील की थी तथा जनपद में सुन्न बहरी रोगी अभियान को सफल बनाने हेतु लगाई गई 2513 टीमों को भी जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे कि इस अभियान के दौरान सभी लोगों की जांच की जाए। कोई भी जांच से छूटने न पाए,जिससे प्रारंभिक अवस्था में ही लक्षण मिलने पर उसका समुचित ढंग से समय से इलाज हो सके। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कहा कि सुन्न बहरी रोग से संबंधित समस्त जांच एवं उससे प्रभावित लोगों का इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में पूर्णतया निशुल्क किया जाएगा। इस रोग के इलाज से संबंधित समस्त दवाएं भी रोगी को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे विकलांगता आदि जैसी अन्य बीमारियों से लोग प्रभावित न हो सके। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से पुनः सुन्न बहरी रोगी खोजी अभियान में सहयोग करने की अपील की तथा उनकी समुचित इलाज की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए।