JODHPUR-मसूरिया में 108 दीपक के साथ महाआरती
JODHPUR-पैदल चलकर पहुंचे भक्त, रात से ही उमड़ने लगी थी भीड़
JODHPUR-शहर के मसूरिया स्थित बाबा मंदिर में सुबह 4 बजे महाआरती की गई
लोक देवता बाबा रामदेव का मेला आज भाद्रपद मास की द्वितीया तिथि से विधिवत रूप से शुरू हुआ। शहर के मसूरिया स्थित बाबा मंदिर में सुबह 4 बजे महाआरती की गई, जिसमें 108 दीपक के साथ बाबा की आरती उतारी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी।
https://www.facebook.com/share/p/djfpsUqTmS61vE57/
बीज पर होने वाली महाआरती को देखने के लिए बुधवार रात से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचना शुरू हो गए थे। शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोग अपने परिवार सहित पैदल भी दर्शन के लिए पहुंचे। यहां से दर्शन कर रामदेवरा के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाते हुए कतार में खड़े रहकर दर्शन किए।
मान्यता है की जो भी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए जाते हैं वो पहले मसूरिया मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। पूरे भाद्रपद मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की और से विशेष व्यवस्था की गई है।