• Mon. Dec 23rd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

KASGANJ महिला अधिवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ,न्यायालय परिसर में खड़ी मिली स्कूटी

ByJaychandra

Sep 4, 2024 #KASGANJ
KASGANJKASGANJ

 

KASGANJ  जनपद के जिला न्यायालय के मुख्य द्वार से एक महिला अधिवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में बीते दिन लापता हो गई।

 

KASGANJ  अधिवक्ता का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। घर वापसी न होने पर महिला अधिवक्ता के पति ने कासगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अधिवक्ता की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

शहर के नदरई गेट मुहल्ला माधोपुरी कॉलोनी निवासी मोहनी तोमर पत्नी बृजतेंद्र तोमर, जोकि कासगंज न्यायालय में महिला अधिवक्ता है। 3 अगस्त की सुबह वह घर से 11 बजे स्कूटी लेकर न्यायालय गईं थी। दोपहर बाद उन्होंने अपने पति को कलेक्ट्रेट जाने के लिए कार मंगाई और 12:30 बजे कार से अपने पति के साथ गई‌ थी। 2:30 बजे उनके पति न्यायालय के गेट पर छोड़कर घर चले आए। शाम को घर नहीं पहुंची तो उनके पति ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। मोबाइल बंद होने से उनके होश फाख्ता हो गए। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। उनकी स्कूटी न्यायालय परिसर में खड़ी हुई है।

शाम को कासगंज कोतवाली में पति बृजतेन्द्र ने गुमशुदगी की तहरीर दी है। महिला अधिवक्ता के गायब होने से साथी अधिवक्ता परिजनों काफी चिंतित है। उन्हें अनहोनी की चिंता सता रही हैं।अधिवक्ता के पति वृजतेद्र तोमर ने बताया कि 2:30 पर अपनी पत्नी को न्यायालय के मुख्य द्वार पर छोड़कर आए थे उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया वह लापता हो गई।

महिला अधिवक्ता के लापता होने के मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है। महिला को जल्द ही सकुशल बरामद किया जायेगा। 2:31 मिनट पर मोबाइल बंद हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *