...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

kolkatta बंगाल में रेप के दोषी को 10 दिन में फांसी

ByNews Editor

Sep 3, 2024 #kolkatta
kolkatta बंगाल में रेप के दोषी को 10 दिन में फांसीkolkatta बंगाल में रेप के दोषी को 10 दिन में फांसी

kolkatta विधानसभा में बिल पेश; ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के बाद ममता सरकार नया कानून ला रही

kolkatta   पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार (3 सितंबर) के ममता सरकार में कानून मंत्री मोलॉय घटक ने एंटी रेप बिल पेश किया। इसे अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून एवं संशोधन) विधेयक 2024 नाम दिया है।
kolkatta बिल में दोषी को 10 दिन में मौत की सजा देने और मामले की जांच 36 दिन में पूरी करने का प्रावधान है। बिल पारित करने के लिए 2 सितंबर से दो दिन विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

माना जा रहा है कि विधानसभा में ये बिल आज ही पास हो जाएगा। भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा कि हमने फैसला किया है कि ममता बनर्जी के इस विधेयक का समर्थन करेंगे।

kolkatta बंगाल में रेप के दोषी को 10 दिन में फांसी
kolkatta बंगाल में रेप के दोषी को 10 दिन में फांसी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के बाद से ही डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना के बाद ही ममता सरकार एंटी रेप बिल ला रही है।

kolkatta  बिल पर विधानसभा में 2 घंटे होगी बहस
विधेयक पर लगभग दो घंटे तक चर्चा होने की उम्मीद है। जिसमें भाजपा विधायक सिखा चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के साथ बोलने वाले हैं। संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की ओर से वक्ता होंगे।

kolkatta  सत्र का पहला दिन: BJP ने मृतक ट्रेनी डॉक्टर को सदन में श्रद्धांजलि दी

बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से आरजी की पीड़ित के शोक संदेश पारित करने की मांग की, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया। इस पर नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी की अध्यक्ष से तीखी नोकझोंक हुई। सुवेंदु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्मृति में संदर्भ पारित हो सकता है तो आरजी कर में घटी जघन्य घटना पर क्यों नहीं।

इस पर बिमान बनर्जी ने सुवेंदु से पूछा- मृतक का नाम लिए बिना आप शोक संदेश कैसे पारित कर सकते हैं, क्या आप पीड़ित का नाम बता सकते हैं? रेप पीड़ित की पहचान उजागर करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है।

इतना होने के बाद BJP के 52 विधायक सदन की लॉबी में इकठ्ठे हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और पोस्टर दिखाकर ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। सभी ने पूरे कैंपस का चक्कर लगाया। पोस्टर पर लिखा था- ‘हम डॉक्टर बहन की दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं। RIP।’

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

QuoteImage

kolkatta  TMC ने कहा कि भाजपा बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड की राज्य सरकार की मांग का समर्थन नहीं कर रही है। भाजपा आरजी कर की घटना पर राजनीति कर रही है।

QuoteImage

सुवेंदु बोले- शोक व्यक्त करने के लिए नाम की जरूरत नहीं
सुवेंदु ने कहा कि हम केवल आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर बहन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करना चाहते थे। हम प्रस्ताव उसके माता-पिता को भेजते। यह राज्य मशीनरी उन लोगों के प्रति असंवेदनशील हो गई है, जिनसे उन्होंने वोट देने का अनुरोध किया था।

https://x.com/chanakyalivetv/media

सुवेंदु ने कहा कि शोक व्यक्त करने के लिए मृतक का नाम बताना अनिवार्य नहीं है। क्या विधानसभा प्राकृतिक आपदाओं और रेल दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए शोक नोट पारित नहीं करती है? हम (उन मामलों में) मृतक व्यक्तियों का व्यक्तिगत रूप से नाम नहीं लेते हैं। मैं 2006 से इस सदन का सदस्य हूं।

Badmer पायलट ने ऑयल डिपो-बाजार को बचाकर खेत में गिराया मिग-29

BREAKING NEWS GUJRAT में कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरा

Manipur फायरिंग कर लोगों को इकट्ठा किया, ड्रोन से बम गिराए

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.