• Tue. Dec 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

uttar pradesh विक्ट्री इंटर कॉलेज में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।*

uttar pradeshuttar pradesh

02/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर  uttar pradesh
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

 uttar pradesh विक्ट्री इंटर कॉलेज में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।*

uttar pradesh मऊ…
आज पर्यावरण निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला योजना 2024-25 के अंतर्गत, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ द्वारा दोहरीघाट स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मऊ जनपद के विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने दिए गए विषयों पर—1. नदियों की रक्षा करें, ग्रह की रक्षा करें, 2. जल संरक्षण: एक वैश्विक जिम्मेदारी, 3. नदियाँ: हमारी पृथ्वी की जीवन रेखा—में से किसी एक विषय पर नारा लिखा। इस प्रतियोगिता में विक्ट्री इंटर कॉलेज, बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह, विभूति नारायण इंटर कॉलेज सूरजपुर, फतेहपुर गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित जनपद भर से 33 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनका चयन ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 19 सितम्बर को आयोजित समापन समारोह में माननीय जिलाधिकारी महोदय के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा और सभी नारों को मऊ स्थित कम्युनिटी हॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। नारा लेखन प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्री रवि मोहन (उप प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ), सतवन्त कुमार (क्षेत्रीय वन अधिकारी, दोहरीघाट), अजय कुमार (क्षेत्रीय वन अधिकारी, दोहरीघाट), डॉ. हेमन्त कुमार यादव (जिला परियोजना अधिकारी), सुधीर कन्नौजिया (जे.आर.एफ.), अवधेश राय, सुनील सिंह, संतोष कुमार, कला अध्यापक रामाश्रय यादव (विक्ट्री इंटर कॉलेज), प्रधानाचार्य डॉ. शाश्वन्तानंद पांडे (विक्ट्री इंटर कॉलेज), प्रधानाचार्य श्री तेज बहादुर राम (विभूति नारायण इंटर कॉलेज, सूरजपुर) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

uttar pradesh
uttar pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें