• Sat. Nov 16th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Saraikela news बार बार चेतावनी के बाद भी रामाकृष्ण फॉर्जिंग प्रबंधन ने किया यातायात नियमों का उल्लंघन,वसूला गया जुर्माना

Bykunal kumar

Sep 1, 2024
Saraikela newsSaraikela news

 

SARAIKELA (Kunal kumar) : रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड कोलाबीरा के समीप नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 67300 रुपए जुर्माना वसूला गया है। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को अवैध पार्किंग के तहत अभियान चलाया जहां उसे कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर कोलावीरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग के मुख्य गेट के समीप वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी जो अवैध पार्किंग जोन में है, उसके बाद सभी वाहनों से जुर्माना वसूल कर वाहन जप्त करने की चेतावनी दी गई है। ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी प्रबंधन को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं करता है । उन्होंने बताया कि हिमालय कंपनी को भी नोटिस जारी किया जा रहा है क्योंकि वाहनों की लंबी कतार मुख्य सड़क पर लग रही है । ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि हमारा प्रयास है की आए दिन दुर्घटनाओं से लोग वंचित रहे सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लगने से पूर्व में भी कई बार दुर्घटना घटी है जिससे यातायात पुलिस की बदनामी हुई है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

balrampur जिले में कहीं भी गैर पंजीकृत नर्सिंग होम का संचालन नही होना चाहिए

BALRAMPUR छुट्टा जानवरों से मुक्त हुआ बलरामपुर जिले का उतरौला कस्बा

prayagraj प्रभारी डीएम प्रयागराज ने सात एसडीएम समेत 78 अधिकारियों का वेतन रोका, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें