MAU 31/08/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
MAU पॉपकॉर्न बनाने वाले भूर्जी समाज के परंपरागत एवं स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों को नि:शुल्क मिलेगा उपकरण*
MAUजिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पापकार्न बनाने वाले भूर्जी समाज के परम्परॉगत एवं स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगारों को निःशुल्क उक्त उपकरण दिये जाने है। उक्त योजना में आवेदन करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने में रुचि रखते हो किन्तु उन्हे भारत सरकार एवं उ० प्र० सरकार से किसी योजना में कोई लाभ पूर्व में न मिला हो, ऐसे अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 07 सितम्बर 2024 तक ऑन लाईन वेबसाइड upkvib.gov.in पर जाकर कर सकते है, हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, अन्धा मोड़ भीटी मऊ में जमा कर सकते है । आवेदन हेतु एक फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति और अपने ग्राम प्रधान अथवा नगर पंचायत / नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष से उक्त कार्य करने का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड़ भीटी, मऊ एवं मो० नं0 7408410764, 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते हैं।