...
  • Sun. Sep 29th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Balrampur आपदा राशि में से लाखों रुपए हड़पने के आरोप में ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

BalrampurBalrampur

Balrampur

डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल को दिनांक 29 अगस्त 2024 को जनता दर्शन के दौरान पीड़ित श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी ग्राम बनकट बिलारिया तहसील उतरौला थाना रेहरा बाजार द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

Balrampur  श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी ग्राम कालू बनकट (बिलरिया) थाना रेहरा बाजार तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर की चार पुत्रियों की मृत्यु दिनांक 18 जून 2024 को कुवानो नदी में डूबकर हो गई थी
दैवी आपदा के अन्तर्गत प्रार्थिनी के खाता सं0 2760000101101401 पंजाब नेश्नल बैंक, शाखा मेहाली रेहरा में 16 लाख रुपए दिनांक 16.07.2024 को प्रेषित किये गये थे । जिनमें से 6 लाख रूपये ग्राम प्रधान कालू बनकट जाबिर अली पुत्र साबिर अली द्वारा धोखाधड़ी करके अधिकारियों के नाम पर निकाल कर हड़प लेने का आरोप लगाया है।

Balrampur
Balrampur

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम द्वारा एसडीएम उतरौला को तत्काल जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया गया।

https://x.com/chanakyalivetv

उप जिलाधिकारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में ग्राम प्रधान जाबिर पुत्र साबिर द्वारा प्रार्थिनी श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू से कुटचारित ढंग से अधिकारियों को पैसा देने के नाम पर दैवीय आपदा सहायता राशि के रुपए 6 लाख पैसा हड़पे जाना की शिकायत सही पाई गई।

उप जिलाधिकारी उतरौला की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो गई है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि दैवीय आपदा में मृतकों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
दैवीय आपदा में प्रदान किए जाने वाले आर्थिक सहायता में भ्रष्टाचार की शिकायत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा एवं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 

BALRAMPUR  धोखाधड़ी के आरोप में महिला होमगार्ड गिरफ्तार

U.P थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

U.P धूमनगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 04 अवैध देशी जिन्दा बम बरामद

U.P बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे दो भाईयों की हादसे में मौत

U.P में दो भाइयों का कारनामा, सरकारी स्कूल में बना दी कब्र, जब टीचर पहुंचे तो रह गए हैरान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.