Balrampur वासियों के लिए खुशखबरी”
बलरामपुर जिले के उतरौला में
हर महीने की एक तारीख को स्वास्थ शिविर कैंप का आयोजन निरन्तर
आयोजित किया जाएगा। जिसमें हृदय संबधित सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श लखनऊ के चिकित्सक ”
गोयल सुपस्येशियलिटी हास्पिटल के डीएम कोर्डिलोजीव केजीएमसी “डा०अजीत प्रताप सिंह *
के द्वारा दी जाएगी।
दिल के रोगियों को इलाज के लिए अब लखनऊ ,दिल्ली व अन्य शहरों को जाना पड़ता था जिससे मरीजों के साथ साथ तीमारदारों का भाड़ा किराया तथा समय बर्बाद होता था। लेकिन अब उसी उपचार हेतु उतरौला में न्यू बलरामपुर पैथालाजी कोतवाली उतरौला के निकट प्रत्येक माह के एक तारीख को को स्वास्थ शिविर कैंप का आयोजन निरन्तर
किया जाएगा जिसमे लखनऊ के कार्डियोलोजिस्ट डा०(मेजर) अजीत प्रताप सिंह के द्वारा हृदय से संबधित मरीजों की निशुल्क ओपीडी देखी जाएगी,
इस आशय की जानकारी डा०अजीत प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि यह सिलसिला प्रत्येक माह के पहली तारीख को जारी रहेगी जिसमें दिल के मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।