saraikela (कुणाल कुमार)। जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शालडीह बस्ती निवासी अपराधी सुभाष प्रमाणिक को मंगलवार तड़के अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। आनन फानन में सुभाष को टीएमएच ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताया जा रहा है उसके बाद टाटा मुख्य अस्पताल प्रबंधन ने कोलकाता रेफर किया है जहां परिजनों ने उसे एम्बुलेंस के द्वारा कोलकाता लेकर गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार सुभाष को चार गोली लगी है। सुभाष प्रमाणिक सुबह अपने घरों के पास टहल रहा था। इसी दौरान करीब आधा दर्शन अज्ञात अपराधियों ने सुभाष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, गोली सुभाष के कंधे में लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल से चार खोखा बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गए है। बताया जा रहा है कि सुभाष प्रमाणिक कृष्णा गोप हत्याकांड का गवाह है । सतबहिनी के ट्रिपल मर्डर और बाबू गोप हत्याकांड के वह नामजद आरोपी है साथ ही संतोष थापा गिरोह का सक्रिय सदस्य भी है,फिलहाल वह जबानत पर था।