MAU राजेश वर्मा स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
MAU जिलाधिकारी की पत्नी के अध्यक्षता में आकांक्षा समिति का गठन
MAU प्रथम बैठक में बच्चियों का जीवन बेहतर बनाने हेतु उन्हें शिक्षा,स्वास्थ्य एवं सफाई के प्रति जागरूक करने का हुआ निर्णय
MAU आज आकांक्षा समिति की पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी की पत्नी श्रीमती प्रीति मिश्रा की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी आवास पर संपन्न हुई। इस समिति की पदेन उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक की पत्नी होती है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी की पत्नी श्रीमती अंजलि को कन्वेयर तथा परियोजना निदेशक की पत्नी श्रीमती संगीता त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। आकांक्षा समिति की बैठक के दौरान स्कूलों आदि में अध्यनरत छात्राओं को उनके स्वास्थ्य, सफाई तथा बेहतर शिक्षा हेतु जागरूक करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। बच्चियों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु अन्य आवश्यक कार्य भी करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इस समिति के सदस्य के रूप में जनपद स्तरीय अधिकारियों की पत्नियों सम्मिलित होती है,जिन्हें प्रतिमाह ₹1000 समिति के खाता में जमा करने होंगे। यह समिति बच्चियों के उत्थान के साथ ही समाज में प्रचलित अन्य कुरीतियों के खिलाफ भी कार्य करेगी। बैठक के दौरान अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा के अलावा श्रीमती अंजलि, श्रीमती संगीता त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी की पत्नी श्रीमती दिशा त्रिपाठी तथा जिला सूचना अधिकारी की पत्नी श्रीमती समीरा सिंह उपस्थित रही।समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा ने अगली बैठक में अन्य सदस्यों के भी प्रतिभागी करने को कहा, जिससे यह समिति प्रभावशाली ढंग से कार्य कर सके तथा अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल हो सके।