23/08/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश mau
mau आशा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ*
mau सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत*
mau …जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय द्वारा नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में आशा दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताए गए कि आशा दिवस सम्मेलन प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को मनाया जाता है। जिसकी स्थापना वर्ष 2005 में हुआ था। आशा दिवस/सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का आधार बनने वाली आशाओं को उनके समुदाय में शामिल होने के लिए प्रेरित करना तथा विशिष्ट बनाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों का हर स्तर पर सहयोग किया जा रहा है, आप सभी अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए तथा समाज में तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करते हुए आप सभी अपने कार्यों का संपादन कर रही है। इसके लिए उन्होंने सभी आशाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की देखरेख तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित किए जाने तथा और बेहतर कार्य करने की अपील भी की गई। प्रत्येक विकास खण्डों के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली तीन-तीन आशाओं तथा आशा संगिनी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विकास खण्डवार आशा का विवरण निम्न प्रकार हैं। विकास खण्ड बड़राव से संगीता, किरन सिंह एवं विजयलक्ष्मी, दोहरीघाट से बिंदु देवी, ललिता देवी एवं शीला देवी, फतेहपुर मंडाव से इन्दु, मंजू एवं गंगोत्री, घोसी से शीला साहनी, मीरा चौहान एवं शशि बरनवाल, कोपागंज से साधना गिरी, फुल कुमारी देवी एवं कौशल्या, मोहम्मदाबाद गोहाना से सुमन देवी, मीना देवी एवं संगीता कुमारी, परदहा से सुमन मौर्य, आशा चौहान एवं नीलम सिंह, रानीपुर से नीलम, लालसा देवी एवं पुष्पा यादव तथा विकास खंड रतनपुर से पुष्पा मिश्रा, प्रमिला देवी एवं उषा देवी तथा आशा संगिनी विकासखंड बड़राव से सुनीता यादव, मोहम्मदाबाद गोहाना से आशा यादव एवं कोपागंज से पुष्पा देवी एवं बीसीपीएम सुरेन्द्र यादव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त आशाओं को संकल्प दिलाया गया कि हम सभी आशाएं संकल्प लेते हैं कि हम धर्म, जाति एवं वर्ग से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सहयोग करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराकर उन्हें समस्त प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करवाएंगे एवं उनकी संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करायेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि बच्चे के जन्म के पश्चात प्रथम 42 दिन के अंदर 6 से 7 बार गृह भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल सुनिश्चित करेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें चिकित्सालय संदर्भित करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने क्षेत्र में 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान हेतु प्रेरित करेंगे एवं सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने क्षेत्र में सभी लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे एवं छोटे परिवार हेतु लोगों को प्रेरित करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने क्षेत्र में सभी कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण हेतु सलाह देंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें चिकित्सालय संदर्भित करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने गांव को स्वस्थ बनाएंगे, जिससे वह देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह ने अपने संबोधन में सभी आशा एवं आशा संगिनी तथा बीसीपीएम से कहां कि अपने अधिकारों के बारे में अवश्य जाने की किन-किन कार्यों से आपको मानदेय के अलावा प्रोत्साहन राशि मिलती है, इसके अलावा उन्होंने बताया कि आप अपने कार्यों को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करें, जिससे निश्चित रूप से जनपद, प्रदेश एवं देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने समस्त आशाओं से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के हर व्यक्ति को जानकारी दें जिससे वह योजना का लाभ ले सके। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती वंदना हुमैरा खातून डीसीपीएम, स्वागत गीत सुमन मौर्य तथा नीलम सिंह, भ्रूण हत्या कार्यक्रम विद्यावती, टीकाकरण गीत लालसा देवी, महंगाई गीत सुनीता, स्वागत गीत पूनम पाल, देश भक्ति गीत बिंदु देवी, रीमा देवी, शशि प्रभा एवं शीला विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीके यादव, डॉ वकील अली, डीपीएम रविंद्र नाथ, डीसीपीएम एनएचएम संतोष सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, सुनील राय, युसूफ शाह सहित जिला चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।