21/08/2024
MAU राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
MAU जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न।*
MAU उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण:- जिलाधिकारी।*
मऊ... जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त राजेश रोमन ने बताया की जनपद में 52 प्रस्ताव जिसमें लगभग 1084 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं वह धरातल पर आ चुके हैं। इसके अलावा 59 नए निवेश प्रस्ताव भी आए है।विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, हस्तशिल्प विपणन योजना एवं मुख्यमंत्री विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना में कोई भी लक्ष्य अभी प्राप्त नहीं है ।इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जनपद मऊ को इस वर्ष हेतु 94 भौतिक तथा 181.64 लाख रुपए का वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुआ है।विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 775 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त है। लक्ष्य के सापेक्ष 775 लाभार्थियों का चयन कर उनका प्रशिक्षण भी प्रशिक्षण दाई संस्था द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।औद्योगिक क्षेत्र शहादत पुरा के नाला एवं पानी निकासी के संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिलाधिकारी ने सारे कार्य एक महीने में पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए।कारखाना अधिनियम 1948 के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को तत्काल इसमें कार्रवाई करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। पावर लूम/ टेक्सटाइल उद्योग के विद्युत लोड एवं खपत की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निर्धारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। औद्योगिक क्षेत्र शहादत पुरा में पार्क विकसित किए जाने हेतु उन्होंने कार्यदाई संस्था को यथाशीघ्र डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। बी 9 औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर से बिजली विभाग के 33000 वोल्ट के पोल शिफ्ट का कार्य भी जिला अधिकारी द्वारा शीघ्र कराए जाने की निर्देश दिए गए। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के द्वारा कुल आठ आवेदन समय सीमा के उपरांत लंबित आवेदनों में 6 आवेदन लोक निर्माण विभाग के पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इसे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समस्त विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के अंदर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योगों से जुड़े विभाग के अधिकारियों को उद्यमियों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने को कहा। उन्होंने जनपद में औद्योगिक माहौल बनाने हेतु समस्त अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, जिससे जनपद औद्योगिक क्षेत्र में अग्रसर हो सके। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।