राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश MAU
*हाथ से मैला उठाने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति 05 सितंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावा*
मऊ…
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि जनपद मऊ में दिनांक 19 जुलाई 2024 से मैनुअल स्कैन्जरों एवं अस्वच्छ शौचालयों का सर्वेक्षण नगरीय क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण जनपद मऊ तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायतराज अधिकारी मऊ द्वारा कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में हाथ से मैला उठाने वाले कार्य से सम्बन्धित जो भी व्यक्ति अस्वच्छ पेशे से सम्बन्धित कार्य करता हो, तो ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी / कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी मऊ नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में सम्बन्धित कार्यालय अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत/नगर पालिका मऊ तथा नगरी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन मऊ एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पदेन जिला प्रवन्धक, उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० विकास भवन मऊ के समक्ष अपना स्व घोषणा आवेदन पत्र जमा कर दावा कर सकते है। दावा प्रस्तुत करने की तिथि 05 सितम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है।