• Sun. Sep 29th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Mau लखनऊ में अयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह

MauMau

09/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
Mau

Mau लखनऊ में अयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के शुभारंभ एवं वीरो को नमन कार्यक्रम कर कम्युनिटी हाल में हुआ सजीव प्रसारण।*

 

Mau जनपद स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित।*

 

Mau राष्ट्रहित सर्वोपरि, देश को मजबूत बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी: – माननीय मुख्यमंत्री जी*

Mau   काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ एवं वीरों को नमन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कम्युनिटी हॉल में किया गया। यह कार्यक्रम काकोरी शहीद स्मारक स्थल लखनऊ में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर जनपद में भी विभिन्न स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कम्युनिटी हाल में किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए पंच प्रण के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो बलिदान दिया है, हमें अपने कर्तव्यों में भी उसका पालन करना होगा तथा देश को दुनिया में मजबूत राष्ट्र बनाना होगा। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व हमारा देश दुनिया में दसवीं बड़ी आर्थिक शक्ति था। इन 10 सालों में हम पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गए हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2027 तक देश को तीसरी बड़ी आर्थिक व्यवस्था बनाने का प्रण लिया है, जिसे हम सभी को पंच प्रण के माध्यम से पूरा करना है। उन्होंने जाति, व्यक्ति एवं धर्म से राष्ट्रहित को ऊपर रखा और राष्ट्रहित के लिए इन चीजों को इससे ऊपर उठने हेतु त्याग करने को कहा। वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जी ने सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा जिससे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की सफलता सुनिश्चित हो सके। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत जनपद स्तर पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कालिका प्रसाद के परिजन श्री शारदानंद वर्मा, शहीद सुदामा राजभर की पत्नी श्रीमती आशा देवी, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय केशव प्रसाद के परिजन श्री रणवीर, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय दुख्खीराम के परिजन श्री अजय कुमार, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सरीखन पांडेय के परिजन श्री सत्येंद्र पाण्डेय को माला पहना कर स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा संस्कृति विभाग के कलाकारों एवं सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अरशद जमाल,जिला प्रोबेशन अधिकारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित अन्य संबंधी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *