• Sun. Sep 29th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राम रेज्ड्यू

MAUMAU

08/07/2024
राजेश वर्मा MAU
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क

MAU  प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राम रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर में अनुदान हेतु ई-लाटरी के माध्यम से कृषक का होगा चयन।*

MAU  ..कृषि उपनिदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राम रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान संख्या-11 एवं 83 में अनुदान हेतु ई-लाटरी के माध्यम से कृषक चयन प्रक्रिया। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के द्वारा दिनांक 09.08.2024 दिन शुक्रवार को ई-लाटरी सम्पन्न करायी जायेगी। ई-लाटरी उप कृषि निदेशक, मऊ कार्यालय स्थित सभागार में की जायेगी। ई-लाटरी में चयनित कृषको को उनके मोबाइल नं० पर एस०एम०एस० के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी जायेगी। इसी प्रकार ई-लाटरी में प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषको को उनके मोबाइल नं० पर एस०एम०एस० के द्वारा प्रतीक्षा सूची क्रमांक की सूचना दी जायेगी। ई-लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यंत्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। ई-लाटरी में चयनित न होने वाले समस्त कृषको को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी। आवेदन के समय कृषक द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि को कृषक के विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाते में वापस किया जायेगा। अतः जिन किसान भाईयों ने प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राम रेज्ड्यू योजना के अन्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान संख्या-11 एवं 83 में बुकिंग की है वे ई-लाटरी प्रक्रिया में दिनांक 09.08.2024 को 11.30 बजे कृषि भवन मऊ के सभागार में उपस्थित होकर प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें