MAHRAJGANJ: घुघली थाने में थानेदारी कर रहे योगेश कुमार सिंह को थानेदार पद से हटा दिया गया है अब उनको स्वाट टीम की जिम्मेदारी सौपी गई है। 2017 बैच के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने मध्य रात्रि में थानेदारों के स्थान्तरण की सुची निकाली है
जिसमें कुछ बहुत ही धमकाऊ किस्म के थानेदार भी है जो कभी किसी को अपने आगे कुछ नही समझते इसलिए भी यह स्थान्तरण गैर मामूली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में योगेश कुमार सिंह की तैनाती बस्ती जनपद में थी इसी दौरान पुरानी बस्ती में 11 जून 2023 को रामजानकी मंदिर की भुमि को मंदिर गिरवा कर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कराने के मामले में उच्च स्तर पर हुई शिकायत के बाद पहले तो इनको निलंबित किया गया फिर उसके बाद इनके उपर जांच कमेटी बैठा दी गई।
इसी दौरान इन्होंने अपना तबादला महराजगंज करा लिया और घुघली के थानेदार बन गये। अब बस्ती जनपद से जांच रिपोर्ट आने के बाद इनकी थानेदारी छीन ली गई और इनको स्वाट टीम का जिम्मा सौंप दिया गया।