BALRAMPUR डिपो में 32 नियमित चालक व 117 संविदा चालक कार्यरत हैं। वहीं डिपो में 71 परिवहन निगम व 11 अनुबंधित बसों का संचालन होता है। चालकों की कमी दूर करने के लिए जून माह में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। चालक बनने के लिए 80 लोगों ने आवेदन पत्र जमा किए थे। सभी आवेदकों को परिवहन निगम के नियमानुसार टेस्ट लिया गया। इसमें 10 लोगों को चालक प्रशिक्षण के लिए कानपुर केंद्रीय कार्यालय भेजा गया था। प्रशिक्षण लेने के बाद सभी चालकों को बलरामपुर डिपो में तैनात कर दिया गया है। अब डिपो की अधिकतर बसें ऑन रूट रहेंगी, इससे निगम को राजस्व भी अधिक मिलेगा।
OBARA पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट और पशु तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Bangladesh देश छोड़ा:गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ विमान
OBRA दुसान कंपनी में वेतन मांगने पर मजदूरों को किया जाता है ब्लैक लिस्ट