06/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
MAU
MAU दिव्यांगजनों को राज्य निधि मद से दी जायेगी वित्तीय सहायता*
MAU दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए चित्रों, हस्तकला सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु दी जाएगी धनराशि*
MAU ..जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र, द्वारा दिव्यांगजन के हितार्थ “राज्य निधि” मद से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निम्नवत् प्राविधान है । जनपद के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शनी एंव कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी। ऐसे दिव्यांगजन जिनका खेल/ललित कला/संगीत / नृत्य/फिल्म/थियेटर/साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एंव खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बैंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को
उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Need Instrument) क्रय हेतु वित्तीय सहायता दी जाएगी।
इसके अलावा ऐसे दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा-कैंसर, थैलिसिमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हों, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता भी दी जायेगी।
दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर समबद्ध हितधारकों का उन्मुखीकरण / प्रशिक्षण कार्यक्रम (इन सर्विस प्रोग्राम) हेतु वित्तीय सहायता से लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद के सभी सरकारी / गैर सरकारी संस्था एंव दिव्यांगजनों को “राज्य निधि” से दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मऊ में स्थित कक्ष संख्या-12 में प्रस्तुत करें, ताकि आवश्यक कार्यवाही कर प्राप्त प्रस्तावो को निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ को प्रेषित किया जा सके ।