राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
MAU
MAU जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न*
MAU खेलों को बढ़ावा देने हेतु नियमित कराएं खेल प्रतियोगिताएं:- जिलाधिकारी*
MAU .जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला क्रीडा अधिकारी डीपी सिंह द्वारा बताया गया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के फल स्वरुप कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बैठक में खेल समिति के समक्ष स्पोर्ट स्टेडियम मऊ में बने बैडमिंटन हॉल की टीन सेड की मरम्मत, बैडमिंटन हाल की रंगाई पुताई, बैडमिंटन हॉल में एग्जॉस्ट फैन एवं विद्युत कार्य तथा खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के कोष वृद्धि पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों से खेल को ग्रामीण स्तर लेकर जनपद स्तर पर और बेहतर करने के लिए खेल समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गए। जिसमें खेल सदस्यों द्वारा सुझाव स्वरूप बताया गया कि ग्रामीण एवं ब्लाक स्तर पर खेल संगठन द्वारा समय-समय पर प्रतियोगिताएं कराई जाएं जिससे ग्रामीण एवं ब्लाक क्षेत्रों से अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेल सामग्री उपलब्ध करा दे, जिससे बच्चों को खेलने में असुविधा न हो। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर कराते रहने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, नगर मजिस्ट्रेट, नगर क्षेत्र अधिकारी,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला युवा कल्याण अधिकारी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, आनंद सिंह सचिव जिला ओलंपिक संघ एवं लोकपाल विनीत पांडे तथा राजीव कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।