MAU 05/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
MAU माह जुलाई में जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 50 लोगो के खिलाफ की कार्यवाही।
MAU गोबध अधिनियम के तहत 02 लोगों के वाहन जप्त एवं शस्त्र अधिनियम के तहत 04 लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के भी जारी किए आदेश।*
MAU …जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण मिश्र द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 14 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर, एक व्यक्ति 04 माह के लिए जिला बदर, 35 लोगों को थाने में हाजिरी के आदेश जरिए किए गए। इसके अलावा गोबध अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए 02 लोगों के वाहन जप्त करने एवं शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 04 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के भी आदेश जारी किए गए।
जिसमें 6 माह के लिए प्रिंस सिंह ग्राम मड़हा थाना मोहम्मदाबाद गोहाना, फिरोज शाह अहमद ग्राम डोमनपुरा हिबा थाना दक्षिण टोला, राम चौहान ग्राम नसीराबाद खुर्द थाना हलधरपुर, पंकज साहनी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज, राहुल गोंड ग्राम आदेडीह थाना सराय लखनसी, सोनू चौहान ग्राम ठाकुरमनपुर थाना सरायलखंसी, शैलेंद्र खरवार उर्फ शालू ग्राम सरौदा थाना चिरैयाकोट, कादिर अहमद ग्राम कसाई टोला करीमुद्दीनपुर थाना घोसी, शिवकुमार यादव थाना ग्राम पूनापार थाना घोसी, राकेश राजभर ग्राम कोडरा थाना कोपागंज, पवनेश ग्राम भैरोपुर थाना घोसी, रवि चौहान ग्राम कसारा थाना कोपागंज, मोनू कश्यप ग्राम कोडर थाना रानीपुर, प्रमोद गोंड ग्राम धर्मपुर नाकियहवा थाना मधुबन है।
4 माह के लिए जियाउल ग्राम पठान टोला थाना कोतवाली एवं थाने पर हाजिर होने वाले रंजीत कुमार ग्राम गौतम नगर गोठा थाना दोहरीघाट, सदानंद ग्राम जमीनपुर थाना दोहरीघाट, ज्यूत मौर्य ग्राम रतनपुर काठतराव थाना रामपुर, विशाल ग्राम बनगांवा थाना घोसी, अफजाल ग्राम हुसापुरा थाना कोपागंज, मोहम्मद अतहर ग्राम हुसापुरा थाना कोपागंज, अजीम उर्फ अब्दुल अज़ीज़ ग्राम हुसापुरा थाना कोपागंज, अजमल पान वाले ग्राम हूंसापुरा थाना कोपागंज, समीर नाइस लुक ग्राम हुसापुरा थाना कोपागंज, हाशिम ग्राम हुसापुरा थाना कोपागंज, जावेद ग्राम चंदनपुरा थाना कोपागंज, ऋषि यादव ग्राम बढ़या थाना हलधरपुर, अरविंद ग्राम सिद्धा अहिलासपुर थाना मधुबन, तारीख अनवर ग्राम प्यारेपुर थाना दक्षिण टोला,
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
आबिद अनवर ग्राम प्यारेपुर थाना दक्षिण टोला, राजेश चौहान ग्राम जमालपुर मोहम्मदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना, संतोष चौहान ग्राम भातकोल थाना मोहम्मदाबाद, विनोद चौहान ग्राम भातकोल थाना मोहम्मदाबाद गोहना, मुकेश गुप्ता ग्राम अछार थाना सराय लखंसी, अंगद ग्राम गुरुम्हा थाना रामपुर, अरुण कुमार ग्राम गुरुम्हा थाना रामपुर, जयराम ग्राम ककरिहार भीटी थाना कोतवाली नगर, प्रमोद यादव ग्राम रामपुर चकिया थाना दक्षिण टोला, सुनील ग्राम रामपुर चकिया थाना दक्षिण टोला, अरुण यादव ग्राम बरूहा थाना घोसी, शशिकांत ग्राम फरसरा बुजुर्ग थाना दोहरीघाट, शुभम सिंह ग्राम कुड़सर थाना हलधरपुर, कमलेश यादव ग्राम सुल्तानपुर थाना सराय लखंसी,
https://x.com/i/status/1812846855446843503
रामसरीख प्रजापति ग्राम धर्मशीपुर थाना रानीपुर, संतोष यादव उर्फ टेंपो ग्राम हसनपुर थाना कोपागंज, रामलाल यादव ग्राम भंवरे पुर थाना सराय लखंसी, बलवंत सिंह ग्राम रायपुर थाना चिरैयाकोट, संजय ग्राम रौंदा भगवानपुर थाना दोहरीघाट, कैलाश चौहान ग्राम खैरा दुबारी थाना मधुबन, मु0 सैफ ग्राम भटकुवा पट्टी थाना दक्षिण टोला है। गोबध अधिनियम के तहत मनोज कुमार वर्मा ग्राम सिसवारा खुर्द रसड़ा बलिया थाना कोपागंज, मनजीत कुमार यादव ग्राम डुमरी मठिया खखनिया देवरिया थाना रानीपुर का वाहन जप्त करने के आदेश जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किये गए। साथ ही सत्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए हेलाल अहमद अंसारी ग्राम फुलेलपुरा थाना कोपागंज, हेलाल अहमद अंसारी ग्राम फुलेलपुरा थाना कोपागंज, बेलाल अहमद अंसारी ग्राम फुलेलपुरा थाना कोपागंज, अहमद जमाल ग्राम मदनपुर सोनिया बड़ा थाना कोतवाली का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के भी आदेश जारी किए।
vaynad 8 घंटे में पहाड़ी चढ़ी, 4 मासूम बचाए
MAU एआरटीओ कार्यालय परिसर में विशेष कैंप
mau जनपद के शिल्पी,विकास पुरुष कल्पनाथ राय जी की पुण्यतिथि 6 अगस्त को,, *
MAU जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन 09 अगस्त को*