...
  • Sun. Sep 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा

ByNews Editor

Aug 5, 2024 #bangladesh
Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ाBangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा

बांग्लादेश में हिंसा, शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा:दावा- मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंचीं, इस्तीफे की भी खबर; अबतक 300 से ज्यादा की मौत

Bangladesh में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद सोमवार को ढाका में हालात बेकाबू हो गए हैं। करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं।

राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। पीएम शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने सूत्रों के हवाले बताया है कि प्रधानमंत्री ने ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह शिफ्ट हो गई हैं। उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हसीना मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं। उनके पश्चिम बंगाल में होने की खबर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो की मुताबिक, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं। इसमें 6 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने तंगेल और ढाका में अहम हाइवे पर कब्जा कर लिया है।

 

Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा
Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा
Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा
Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा

सेना प्रमुख ने कहा- पीएम हसीना ने इस्तीफा दिया, अंतरिम सरकार बनेगी 

सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि जो हत्या हुई उस पर न्याय होगा। हमने सभी दलों से बात की। हमने एक अच्छी बातचीत की। पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। अब हम शासन करेंगे।अंतरिम सरकार का गठन करके शासन करेंगे हमारे देश का नुकसान हो रहा है। संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

अभी

सेना प्रमुख ने कहा- देश में शांति वापस लाएंगे

सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि आपकी जो मांग है उसे हम पूरा करेंगे। देश में शांति वापस लाएंगे। तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए। आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे तो हालात सुधरेंगे। मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। संघर्ष और अराजकता से दूर रहिए।

http://dhunt.in/VWnPJ

2 मिनट पहले

प्रधानमंत्री ऑफिस में हजारों लोग घुसे

हजारों लोग PM ऑफिस में घुस गए हैं। वे यहां हाथ उठाकर जयकार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हैं।

bangladesh ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

 

24 मिनट पहले

शेख हसीना के इस्तीफे देने की खबर

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है।

26 मिनट पहले

मिलिट्री हैलिकॉप्टर से भारत पहुंची शेख हसीना

AFP ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएम शेख हसीना ने सोमवार दोपहर 2:30 बजे एक मिलिट्री हैलिकॉप्टर से उड़ान भरीं। एम हसीना जाने से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला। प्रधानमंत्री हसीना के एक वरिष्ठ सलाहकार ने ये भी बताया कि वे इस्तीफा दे सकती हैं।

31 मिनट पहले

आंदोलन में तीन हफ्तों में 300 से ज्यादा मौतें

रविवार को 98 लोगों की मौत हुई थी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक बीते तीन हफ्तों में यहां हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान दोपहर 3 बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 1:30 बजे देश को संबोधित करने की बात कही थी। फिलहाल वो अलग-अलग राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

https://x.com/dove_rajaa/status/1820401432228470831

Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा
Bangladesh शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.