Balrampur
तुलसीपुर में मदरसे में हुई 12 वर्षीय
Balrampur छात्र की हत्या की घटना में वादी मुकदमा श्री महफूज आलम पुत्र रहमतुल्ला नि0ग्रा0 भगवानपुर बाँध थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना बावत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे लड़के अयान उम्र करीब 12 वर्ष को जो मदरसा जामिया नईमिया अरवी कालेज इटवा रोड तुलसीपुर बलरामपुर में कक्षा 02 में पढ़ता था जिसकी दिनांक 02.08.24 की बीती रात चाकू से हत्या कर देने की तहरीर के आधार पर थाना तुलसीपुर बलरामपुर पर मु0अ0सं0 189/2024 धारा 103(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । विवेचना / साक्ष्य संकलन से 12 वर्षीय बाल अपचारी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश में आया । गठित टीम द्वारा प्रकाश में आये बाचअपचारी को उसके घर से गिरफ्तार कर हत्या के समय पहने हुए कपड़े (कुर्ता-पैजामा) को बालअपचारी उपरोक्त के निशानदेही पर उसके मदरसा जामिया नईमिया अरवी कालेज इटवा रोड तुलसीपुर बलरामपुर के हास्टल से बरामद किया गया
गिरफ्तार 12 वर्षीय बालअपचारी नि0ग्राम खैरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ने पूछताछ पर बताया कि मुझसे मृतक अयान से 5 – 6 दिन पूर्व आपस में नोक झोक व गाली गलौज हो गया था जिसमें मृतक अयान ने मुझे माँ बहन की भद्दी – भद्दी गाली दिया था तथा ईशा की नमाज में मस्जिद में कुरान की कसम खायी थी कि मैं तुम्हे जुमेरात तक जान से मार दूँगा इसलिए मैने सोचा जब वह मुझे जुमेरात तक मार ही देगा तो उससे अच्छा है कि मै ही उसे जान से मार दूँ मैं दिनांक 1/2/08/24 की रात में मदरसे के कमरा नं0 15 में मो0 इस्माइल, वकील अहमद व अयान सो गये तो मै भी अयान के बगल में सो गया और जब मुझे विश्वास हो गया की सभी लोग गहरी नींद में सो गये है तो मैं अपने सूटकेस में खरीदकर लाये गये रखे चाकू को धीरे से निकाल कर लाया व अयान के पेट पर चाकू से वार कर दिया तथा बिस्तर से उसके मुँह व गर्दन को काफी समय तक दबाये रखा और जब मुझे लगा कि वह मर गया है तो मै बिस्तर से उसके शरीर ढ़क दिया और बगल में सो गया ।