MAU 04/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
MAU एआरटीओ कार्यालय परिसर में विशेष कैंप के दौरान कुल 38 वाहनों की हुई फिटनेस जांच, 4 पाए गए अनफिट
MAU स्कूल एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जांच के लिए रविवार को एआरटीओ परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें में कुल 38 वाहन जांच के लिए आए। जिसमें 34 का फिटनेस सही मिला, जबकि चार वाहन अनफिट पाए गए।
एआरटीओ परिसर में करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ियों की चेकिंग की गई। बस के साथ-साथ छोटे वाहन भी शामिल थे। बसों के मानक पूरे हो गए थे। ऐसे में उनको फिटनेस के लिए भेज दिया गया। लेकिन छोटे वाहनों में परेशानी आई। कई गाड़ियों में छोटी कमियां मिली। तत्काल सही कराने और दोबारा सेंटर पर आने का आदेश दिया गया है। एआरटीओ सुहैल अहमद ने ने बताया कि सभी गाड़ी मालिकों को फोन कर शिविर की जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि यह कैंप आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान अरविंद कुमार जैशल, तारा सिंह, करुणानिधि उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।