• Sun. Sep 29th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस

MAUMAU

03/07/2024
राजेश वर्मा MAU

MAU स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812

MAU जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में संपन्न, कुल 162 शिकायतों में से 5 का हुआ तत्काल निस्तारण,6 टीमें मौके पर भेजी गई।*

MAU*जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के दिए निर्देश।*

MAU  जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में संपन्न हुआ। जनपद के अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील सदर में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 162 शिकायतें आई, जिनमें से 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 6 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर टीमों को भेजा गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 88, पुलिस विभाग से 22 तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थे।

MAU
MAU

MAU स्कूली वाहनों और यात्री वाहनों की फिटनेस जांच 4 अगस्त को

MAU बाल श्रम उन्मूलन हेतु 01 अगस्त से 30 अगस्त 2024

vaynad लैंडस्लाइड, 4 दिन बाद बचाए गए 4 आदिवासी बच्चे

mau भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 जनपद मऊ में 01अगस्त से 30 सितम्बर 2024 तक लागू*

 

झारखंड बोकारो से अनील शर्मा की रिपोर्ट

मुसलाधार वारिस से तेनुघाट डैम का 8 फाटक खोला गया दामोदर नदी का जलस्तर उफान पर

नदी किनारे नहीं जाने की की गई अपील

https://www.instagram.com/reel/C9cgEGZOE9w/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

ढेंढे तुलबुल नदी में बना पुल टूटकर नदी में समाया ,
एक व्यक्ति बहे जाने की सूचना

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने के कारण बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नदी का जलस्तर उफान पर है कई नदियों का पानी खतरे की घंटी बजा दी है
वही बोकारो जिले में स्थित तेनुघाट डैम में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अत्यधिक पानी जमा के कारण आज शनिवार को डैम से आठ फाटक पानी दामोदर नदी में खोला गया है जिसे दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है नदी किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील करते हुए नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है
वही बोकारो जिले अंतर्गत गोमिया पेटरवार को जोड़ने वाली ढेंढे तुलबुल नदी में करोड़ों का बना पुल इस मूसलाधार बारिश और नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पुल का बीच का हिस्सा टूटकर नदी में समा गया जिसे दर्जनों गांव का संपर्क एक दूसरे से कट गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की बहे जाने की सूचना है जिसकी तलाश की जा रही है

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/i/status/1812846855446843503

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी, उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार, तहसीलदार सदर, सहित समस्त जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

mau रोजगार मेले का आयोजन 6 अगस्त को मऊ में ।*

MAU
MAU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *