OBRA भारतीय संविदा श्रमिक संगठन द्वारा बकाया भुगतान एवं कम्पनी द्वारा ब्लैक – लिस्ट किये गए श्रमिकों को बहाल किये जाने की मांग
OBRA / सोनभद्र। भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यालय पर ओबरा सी परियोजना दूसान कम्पनी के मजदूरों ने संगठन के अध्यक्ष नवाज खान को शिकायत पत्र देकर अपने चार माह के बकाया भुगतान एवं कम्पनी द्वारा ब्लैक – लिस्ट किये गए श्रमिकों को बहाल किये जाने की मांग की I संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि, ओबरा सी परियोजना में हो रहे श्रमिकों का शोषण एवं उत्पीड़न किसी से छिपा नहीं है, ओबरा सी परियोजना का निर्माण 2017 में प्रारम्भ हुआ था, उस समय श्रमिक सम्मान की स्थिति ये नहीं थी,
LUCKNOW नगर निगम सीमा में बंद होगी तंदूर भट्टियां
कम्पनियाँ अच्छा वेतन देती थी और श्रमिकों का हर माह भुगतान कर दिया जाता था, जब 2018 में स्थानीय ठेकेदार ओबरा सी परियोजना में घुसे तो उन्होंने दीमक की तरह श्रम कानूनों को खा कर समाप्त कर दिया , 12 हजार रुपयें में 12 घंटे मजदूरी कराये जाने लगी, जिस श्रमिक को पहले 18 हजार रुपयें वेतन मिलता था वे बेरोजगारी के दंश के डर से 12 हजार में 12 घंटा कार्य करने हेतु विवश हो गया , इस समय दूसान कम्पनी में कमीशन और भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसके कारण ओबरा सी परियोजना प्रशासन कि सार्वजनिक सूचना के बाद भी कम्पनियाँ अपने श्रमिकों के पेय-शीट नहीं जमा कर रही है,
mau जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन
बोर्ड ने मजदूरों की बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु कार्यवाही पूर्ण कर ली है, परन्तु भ्रष्टाचारी कंपनियों द्वारा मजदूरों का पेमेंट शीट बोर्ड को नही दिया जा रहा है जिसके कारण बोर्ड पेमेंट नहीं कर पा रहा है I श्रमिकों से प्राप्त शिकायत पर संगठन के महामंत्री – नागेन्द्र प्रताप चौहान ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर ओबरा सी परियोजना में कार्यरत श्रमिकों की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि, दुसान कम्पनी मजदूरों का भुगतान जान -बुझ कर रोक कर रखी है, उत्पादन निगम द्वारा फिलहाल में ही 145 करोड़ रुपयें का भुगतान किया गया था , जिससे की सभी कंपनियों के श्रमिकों के बकाया वेतन का भुगतान हो सके परन्तु 145 करोड़ डकारने के बाद कम्पनी ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि, हमारे पास श्रमिकों का भुगतान करने हेतु पैसा नहीं है,
pairis ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल
ओबरा सी परियोजना में निम्नलिखित कम्पनियों ( TMC, SGK, BT, SMS, GROTH ORAMA, SMS, NTIC, IEW, SUM ENERGY, AKC, RKE, BHAVANI, PNC, G POWER, ECC ) में श्रमिकों के 2 माह से अधिक का वेतन बकाया है, बकाया मजदूरी की मांग को लेकर श्रमिकों द्वारा प्रतिदिन धरना प्रदर्शन एवं गेट जाम किया जाता है, जिसके कारण कम्पनी द्वारा 52 श्रमिकों को ब्लैक -लिस्ट कर दिया , श्रमिकों के ऊपर की गई कार्यवाही का संगठन कड़ी शब्दों में निंदा करता है, संगठन द्वारा पूर्व में भी उपरोक्त विषय पर शिकायत की गयी थी परन्तु मुख्यमंत्री जी के आदेश का दूसान कम्पनी से अनुपालन कराने में यहाँ के प्रशासनिक अधिकारियों के पसीनें छुट रहे है, उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई , पुन: आज संगठन मुख्यमंत्री जी से श्रमिकों के बकाया मजदूरी एवं ब्लैक-लिस्ट किये गए श्रमिकों बहाल किये जाने की मांग करता है I