• Sun. May 11th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Colonel Sofia ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

Colonel Sofia ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासाColonel Sofia ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

Colonel Sofia बोलीं- पाकिस्तान नागरिकों को ढाल बना रहा:400 ड्रोन दागे; अपने एयरस्पेस में विमान उड़ने दिए, ताकि भारत जवाबी हमला न करे

Colonel Sofia ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा
Colonel Sofia ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ Colonel Sofia कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह 8 से 9 मई की रात हुए पाकिस्तान के हमलों की जानकारी दे रहे हैं।

8-9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय युद्ध क्षेत्र में कई बार हमला किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 स्थानों पर घुसपैठ का प्रयास किया गया। फायरिंग की गई। भारत ने घुसपैठियों को मार गिराया।

भारत-तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की यह लगातार तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इससे पहले 7 और 8 मई को भी सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

भारत ने गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से सभी मिसाइलों और ड्रोन्स को मार गिराया था। किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई थी।

वहीं, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि S-400 ने पठानकोट में पाकिस्तान का एक फाइटर जेट मार गिराया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहली बार जानकारी दी गई थी। इसमें बताया गया था कि 6 मई की रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

आतंकियों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा, जनाजे में फौज मौजूद थी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी इमारतें ही टारगेट थीं। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत के ऑपरेशन में सिर्फ सिविलियन मारे गए। वहां आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें देखिए। अगर सिविलयन मारा गया है तो अफसरों की फौज आतंकी हाफिज अब्दुल राउफ के साथ क्यों आई।

आतंकवादियों के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पूरी सच्चाई बयां करता है। पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठा है। हमने जिन्हें टारगेट बनाया उनमें कुछ ऐसी इमारतें थीं, जहां कट्टरता की ट्रेनिंग दी जाती थी और इन्हें धार्मिक इमारतों की आड़ में छिपाया जाता था।