WAR चंडीगढ़ में हवाई हमले की वॉर्निंग, सायरन गूंजे:राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर के गांव खाली कराए, जम्मू-कश्मीर के सांबा में 7 आतंकवादी ढेर
WAR चंडीगढ़ में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। वॉर्निंग एयरफोर्स स्टेशन से जारी की गई। शहर में सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। लोगों से घरों की खिड़कियों से भी दूर रहने को कहा गया है।
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे गांव खाली कराए जा रहे हैं। बॉर्डर से 20 किलोमीटर के दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं।
इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख के साथ बैठक कर रहे हैं। जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान रक्षा मंत्रालय मीटिंग में मौजूद हैं।
उधर, जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बीएसएफ जवानों ने 7 आतंकियों को मार गिराया। यहां आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। पाकिस्तानी सुसाइड ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया।
इसके बाद भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम S-400 से इन हमलों को नाकाम कर दिया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। पठानकोट में पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराने की भी खबर है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू में सीएम आवास पहुंच चुके हैं। वे कल रात जम्मू शहर और रीजन के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद हालात का जायजा लेंगे।
साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री की मीटिंग शुरू
रक्षा मंत्री राजसाथ सिंह साउथ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के प्रमुखों और डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) भी मौजूद हैं। बैठक में पाकिस्तान से तनाव के हालात पर आगे की कार्रवाई के प्लान पर चर्चा हो रही है।
पंजाब सरकार अलर्ट, बॉर्डर जिलों में जाएगी मंत्रियों की टीम
पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुट गई है। आज कैबिनेट बैठक के बाद 10 मंत्री बॉर्डर जिलों का दौरा करेंगे। वे अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन और इमरजेंसी सेवाओं की जांच करेंगे।मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे, जबकि कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह जानकारी पंजाब सीएमओ ने दी है।
ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एग्जाम टाल दिए
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC के एक्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं। मई 2025 सेशन के एग्जाम 9 से 14 मई तक होने थे।