• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Rajasthan: अजमेर दक्षिण को जलभराव से मिलेगी राहत, नाले निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

 

Rajasthan: अजमेमें विकास को मिली नई रफ्तार — विधायक अनिता भदेल ने किया ₹3.37 करोड़ की लागत से बनने वाले नाले का शिलान्यास

अजमेर दक्षिण क्षेत्र के नागरिकों को वर्षों से जिस समस्या का सामना करना पड़ रहा था, उसका अब समाधान होता नजर आ रहा है। विधायक अनिता भदेल ने आज 3 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह नाला रेनू शर्मा मदार से राजा कोठी स्कूल, गुलाबबाड़ी तक फैलेगा और वार्ड 52 व 56 के बीच जलभराव की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगा।

नाले की आवश्यकता और योजना

Rajasthan: क्षेत्र में हर साल बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति बन जाती थी, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, दुकानदारों, स्थानीय निवासियों और वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार जलजमाव से बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता था। इस नाले के निर्माण से जलनिकासी बेहतर होगी, और लोगों को राहत मिलेगी।

विधायक अनिता भदेल ने बताया:

यह परियोजना केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि क्षेत्र की स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

जनता का आत्मीय स्वागत

इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर विधायक का स्वागत किया और इस पहल के लिए धन्यवाद प्रकट किया। महिलाओं ने पूजा की थाली से स्वागत किया और क्षेत्र के युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत गीत गाए। यह दृश्य दर्शाता है कि जनता विकास के कार्यों को कितना महत्व देती है।

स्थानीय नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में पार्षद शीलम बैरवा, रजनीश चौहान, हेमंत सांखला, राजेश घाटे, पवन बैरवा, सीमा गोस्वामी, बीना टांक समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने इस विकास कार्य को समय की मांग बताया और विधायक के कार्यशैली की सराहना की।

पार्षद शीलम बैरवा ने कहा:

हम वर्षों से इस नाले की आवश्यकता महसूस कर रहे थे। आज उसका शिलान्यास होते देखना खुशी की बात है।

विकास के और भी कदम

विधायक ने आगे बताया कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में अजमेर दक्षिण क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता को लेकर कई अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू किया जाएगा।