...
  • Sat. Sep 28th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

*जनपद की अर्थव्यवस्था को शासन की मंशानुरूप 1 ट्रिलियन एकोनामी में शामिल किये जाने की तैयारी *

homehome

31/07/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
प्राइवेट लिमिटेड
6392216812

*जनपद मऊ की अर्थव्यवस्था को शासन की मंशानुरूप 1 ट्रिलियन एकोनामी में शामिल किये जाने की तैयारी*

मऊ…
सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उ०प्र० को वन ट्रिलियन डालर इकोनोमी बनाये जाने के सम्बन्ध में श्रमायुक्त उ०प्र० के द्वारा समीक्षापरान्त निर्देशित किया गया है कि श्रम विभाग से संबंधित KPI (key performance Indicators) के अन्तर्गत उ०प्र० दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनियम 1962 तथा मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 को सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने ने यह भी बताया कि उक्त के संबंध में जनपद के अन्तर्गत दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनिमय 1962 एवं मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 के अन्तर्गत जो अपंजीकृत प्रतिष्ठान और कर्मचारी नियोजित है उनका सर्वेक्षण कर उनकी सूची श्रमायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करानी है, जिससे उनका परीक्षण कर पंजीकरण की कार्यवाही की जा सके। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता नही की जानी है। जनपद में ऐसे सभी दुकान / वाणिज्कि प्रतिष्ठान स्वामियों और मोटर परिवहन (बस/ट्रक) संचालक उक्तानुसार अपना पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करे, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को शासन की मंशानुरूप 1 ट्रिलियन एकोनामी में शामिल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.