KANPUR: लव मैरिज से रोका तो मां की हत्या: कानपुर में युवक ने की दिल दहला देने वाली वारदात, हत्या के बाद लाश के पास बैठा रहा, खुद पुलिस को बुलाया
कानपुर, 16 अप्रैल 2025 – उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी लव मैरिज के खिलाफ थीं। हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी युवक लाश के पास बैठा रहा और खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 23 वर्षीय अमन (परिवर्तित नाम) के रूप में हुई है, जो कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमन किसी लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं। इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था।
की रात का घटनाक्रम:
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात अमन और उसकी मां के बीच एक बार फिर शादी को लेकर बहस हुई। गुस्से में आकर अमन ने कथित तौर पर रसोई में रखे एक धारदार हथियार से अपनी मां पर हमला कर दिया। वारदात इतनी भयावह थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद अमन मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था। उसने कुछ घंटों तक मां की लाश के पास बैठकर रोता रहा और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने बिना किसी प्रतिरोध के आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस जांच जारी:
कानपुर एसपी (साउथ) ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात में किसी और की भूमिका है या आरोपी ने अकेले ही यह कदम उठाया।
समाज में गूंज उठा सवाल:
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर समाज में पारिवारिक संवाद और सहिष्णुता की कमी क्यों बढ़ती जा रही है।