• Wed. Apr 16th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

शार्ट सर्किट से लगी आग, कई एकड़ खड़ी फसल हुई जल कर राख,

ByNews Editor

Apr 4, 2025

शार्ट सर्किट से लगी आग,
कई एकड़ खड़ी फसल हुई जल कर राख,

04/04/2025
रतनपुरा /म‌ऊ
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

जनपद मऊ के हलधर पुर थानांतर्गत बिकास खंड रतनपुरा के गाढा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सार्क सर्किट से आग लग गई,
जिसमें 9 किसानों का लगभग चार बिगहा जल कर राख हो गई,
किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
प्राकृतिक कोप के शिकार हुए किसानों की खड़ी फसल के जल जाने से उनकी कमर टूट गई,
प्रभावित किसानों में लल्लन मौर्य पुत्र स्व0 बेचू मौर्य का पांच मंडा, परमात्मा दो मंडा,नागेंद्र मौर्य छ मंडा, फेरू चार मंडा ,सुरेंद्र चार मंडा ,कैलाश तीन मंडा ,कल्पना 3 मडां , सोमनंदन पुत्र स्व0 जवाहर मौर्य चार मंडा, बिजेंदर राम छ मंडा की खड़ी फसल जल कर राख हो गई, अब इनके पास दूसरा खेत भी नहीं है ।
उन किसानों के सामने अब भूख मरी से दो चार होने की नौबत आ चुकी है,
अब परिवार का भरण पोषण कैसे हो, ये एक समस्या बन गई है,
आगजनी की खबर मिलते ही भाजपा के जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, मंडल अध्यक्ष दयाशंकर श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचित किया, राजस्व विभाग के कर्मचारी सूचना पर मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट संबंधित शासन प्रशासन को प्रेषित की। तथा मुआवजे का आशासन दिया। इस घटना से किसान काफी परेशान हाल हैं क्योंकि भारी लागत और परिश्रम से तैयार फसल के जलने से किसानों में मायूसी है

रतनपुरा/मऊ
04/04/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812