रतनपुरा/MAU
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
जनपद MAU के रतनपुरा रेलवे स्टेशन से 3:5किलोमीटर पूरब गुलौरी गांव के समीप इंटरसिटी के इंजन में एक बाइक फंस गई और 200 मीटर घिसटते हुए आगे तक चली गई। इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक इमरजेंसी इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। परंतु सफलता हाथ नहीं लगी।
बताया जाता है कि इंदारा फेफना रूट के गुलौरी गांव स्थित खंबा नंबर 32 / 11 के पास एक बाइक सवार प्रातः 7:20 पर ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा था ।इस दौरान 15111 इंटरसिटी एक्सप्रेस हॉर्न बजाते हुए आ गई। जिसकी वजह से बाइक सवार हड़बड़ी में बाइक को ट्रैक पर छोड़कर के फरार हो गया। जिसकी वजह से बाइक नंबर यूप 54 जेड/ 7324 इंजन में फंसकर 200 मीटर तक घिसट कर आगे चली गई। इंटरसिटी के चालक ने ट्रेन को रोक करके इंजन से बाइक को अलग किया। और इसकी सूचना रतनपुरा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सुशील कुमार श्रीवास्तव को मेमो का जरिये दी ।स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे पुलिस बल को इस हादसे की सूचना दे दी । चौकी प्रभारी इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। उधर घटना के बाद दूसरे लोग बाइक उठाकर के ले गए।