...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

gariyaband एक दिवसीय नवीन कानून उत्सव का आयोजन किया गया

gariyaband एक दिवसीय नवीन कानून उत्सव का आयोजन किया गयाgariyaband एक दिवसीय नवीन कानून उत्सव का आयोजन किया गया

gariyaband एक दिवसीय नवीन कानून उत्सव का आयोजन किया गया

gariyaband जिले अंतर्गत आज छुरा नगर स्थित कन्या शाला में भारतीय न्याय संहिता 2023 को नवीन कानून उत्सव के रूप में एक दिवसीय नवीन कानून उत्सव का आयोजन किया गया था।

gariyaband  जिसमें जिला न्यायाधीशों एवं पुलिस विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों एवं स्कुली छात्र छात्राओं की उपस्थिति में नवीन कानून की विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान न्यायधीशों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा सभी लोगों को नवीन कानून के संबंध में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाते हुए विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

SUPOL पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत GLOBAL REPUBLIC

gariyaband  इस अवसर पर न्यायधीशों व पुलिस प्रशासन के द्वारा 1 जुलाई 2024 से प्रभिवशील कानून के बारे में जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया गया।

https://www.instagram.com/reel/C9hOuq7Mib9/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

सिद्धार्थ नगर जिले के थाना मोहाना क्षेत्र में सलारगढ गांव में दो सम्प्रदाय के बीच जमकर हुई मारपीट स्थिति तनाव लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति सामान्य

जिले के थाना प्रभारी मोहाना से प्राप्त सूचना के अनुसार गत 16 जुलाई को
सलारगढ में एक हिन्दू परिवार के धर बारात आई थी बारात की तरफ़ से आर्केस्ट्रा नाच कराया गया नाच का कार्य क्रम चल ही रहा था इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ मनचले नाच में व्यवधान उत्पन्न करने लगे तथा नृत्यांगना से अभद्र व्यवहार भी किया गांव के लोगों ने किसी तरह विवाह निर्विघ्न सम्पन्न हो जाय इस उद्देश्य से तत्काल मामले को शांत कराने में सफल रहे वारात विदा हो जाने के बाद कल दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और स्थित मारपीट में परिवर्तित हो गयी मारपीट में आधे दर्जन से अधिक लोगों को गम्भीर चोट लगी
धटना की सूचना पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को हुई चूंकि धटना दो सम्प्रदाय के बीच होने के कारण उन्होंने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया अपर पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी मोहाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहे
हिन्दू पक्ष के कमलेश ने थाने में मुस्लिम समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस इसकी जांच कर रही है घायलों का पुलिस ने मेडिकल करवाया कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है स्थित सामान्य बनी हुई है
हरी प्रसाद पाठक सिद्धार्थ नगर विशेष सम्वाददाता बस्ती मंडल
बाइट अपर पुलिस अधीक्षक सदर सिद्धार्थ नगर मारपीट के मामले में

gariyaband एक दिवसीय नवीन कानून उत्सव का आयोजन किया गया
gariyaband एक दिवसीय नवीन कानून उत्सव का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.