• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU स्कूली वाहनों के लिए चला विशेष चेकिंग अभियान

ByNews Editor

Mar 4, 2025 #mau
MAU MAU

MAU स्कूली वाहनों के लिए चला विशेष चेकिंग अभियान

MAU
MAU

04/03/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812

स्कूली वाहनों के लिए चला विशेष चेकिंग अभियान

मऊ….
04/03/2025

जनपद मऊ में वर्तमान समय में

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
स्कूली वाहनों के प्रति चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.03. 2025 को स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार जैशल द्वारा वाहनों को चेक किया गया जिसमें बिना टैक्स, बिना फिटनेस, बिना परमिट एवं ओवरलोड के अभियोग में संचालित वाहनों के प्रति 07 स्कूली वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द एवं 06 वाहनों का चालान किया गया। उक्त के अतिरिक्त माह जनवरी, 2025 में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में बिना फिटनेस एवं बिना परमिट संचालित वाहनों के प्रपत्र सही कराने के निर्देश दिये गये थे तथा माह जनवरी, 2025 से अबतक दो बार फिटनेस समाप्त वाहनों को नोटिस प्रेषित किया जा चुका है एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को भी बिना फिटनेस संचालित स्कूली वाहनों की सूची प्रेषित की गयी तथा सभी थानों के द्वारा बिना परमिट एवं बिना फिटनेस संचालित वाहनों के प्रति कार्यवाही की जा रही है। साथ ही सभी स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि बिना फिटनेस एवं बिना परमिट के स्कूली वाहनों का संचालन कदापि न किया जाये।