MAU पुण्य तिथि पर पूर्वांचल वासियों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
MAU
03/03/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
रतनपुरा/मऊ….
03/03/2025
जनपद मऊ के रतनपुरा ब्लाक के ग्राम मुबारकपुर में पूर्वांचल के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों में से एक पंडित सरजू पांडेय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्वांचल वासियों ने स्व.पांडेय जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
इस अवसर पर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा किसान नेता राकेश सिंह ने कहा कि पांडेय जी आजादी की लड़ाई में पांच वर्ष एक माह 23 दिन जिला बलिया और मुरादाबाद में जेल में रहकर भारत माता को आजाद कराने के लिए बहुत ही यातनाएं सही, लेकिन झुकना और माफी मांगना कबूल नहीं किया,और अंग्रेजों ने इनका घर कुर्क कर लिया ताकि झूक जायें। ऐसे महान सेनानियों के कारण ही आज देश आजाद हुआ है और आज हम हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर विकास कर रहे हैं।ये आजादी मिलने के बाद हमेशा नवयुवकों को पढने और नशा से दूर रहकर माता पिता की सेवा करने की शिक्षा देते थे।
ऐसे सेनानियों के कारण ही देश आजाद हुआ है। इन्होंने कहा कि आज हम इस अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ ले।यही हमारी इनके प्रति श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद, डॉक्टर अभिमन्यू सिंह, उपेन्द्र दत्त पांडेय, विनीत तिवारी, राम प्यारे गौतम, पंडित सन्तोष मिश्र ,प्रद्युम्न तिवारी, शेरू यादव आदि ने बिचार ब्यक्त किया, तथा संचालन इनके पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय पूर्व सैनिक ने करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।