RLD राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने मोदी 3.O में राज्य मंत्री पद की ली शपथ। बोले पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे। जयंत चौधरी देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण के पोते है, जयंत के पिता चौधरी अजित सिंह भी केंद्र सरकार में मंत्री पद सम्भाल चुके है। जयंत भी पूर्व में लोकसभा के सदस्य रहे चुके है। जयंत अपने देसी अन्दाज़ के लिए जाने जाते है किसान नेता के रूप में उनकी छवि है। पर आज जयंत को अंग्रेज़ी में शपथ लेते देख लोगो को उनका एक नया अन्दाज़ देखने को मिला।
ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी