बस्ती- थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित अपहरण की घटना के संबंध में सम्बंधित वांछित 03 अभियुक्तों 1-अजीत चौधरी पुत्र खदेरू प्रसाद उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम रतनपुर थाना रुधौली जनपद बस्ती। 2-विशाल वर्मा पुत्र प्रेम चन्द वर्मा उम्र करीब 31 वर्ष निवासी मालवीय रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती; स्थायी पता ग्राम लालापुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर (उ0प्र0)। 3- रवि प्रकाश चौधरी पुत्र कृपा निधान उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम रतनिया थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर (उ0प्र0) को दिनांक-19.02.2025 को समय करीब 00:10 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत बढ़या पुल के पहले तिराहे से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन (ग्रैंड विटारा काले रंग की) को कब्जे में लेकर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मेरठ में 43 दिन बाद कब्र से शव निकाला गया है। युवक ससुराल में रहता था। 7 जनवरी को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया। डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। बुधवार को DM के आदेश पर कब्र खोदकर शव निकाला गया।
मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भूमिया पुल के पीर वाली गली का है। परिजनों का आरोप है कि तीन साल से वे मेरा बेटा ससुराल में रह रहा था। बहू मेरे बेटे को पीटती थी। बहू मेरे बेटे को मारकर दफना दिया। बेटे की साली ने परिवार को एक रिकॉर्डिंग दिखाई, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है।