Pakistan यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के पूर्वी चंपारण के अरेराज पहुंचे और पूर्वी चंपारण के एनडीए उम्मीदवार राधामोहन सिंह के पक्ष में जनसभा की इस जनसभा में योगी कांग्रेस व रजद के खिलाफ काफी मुखर दिखे। और यहाँ योगी ने इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो को मुस्लिम सेंट्रिक तक कह दिया। योगी बोले की पाकिस्तान में जब कोई पटाका ज़ायदा तेज फट जाता है तोह पाकिस्तान सफाई देता है की भैया हमने कुछ नहीं किया, पहले कांग्रेस की सरकार थी तब यह बोलते थे की हम कुछ नहीं बोल सकते पाक के पास एटम बम्ब है।
योगी बोले डरने की कोई बात नहीं है हम आपको बता दे की हमारे पास पाक से बड़ा एटम बम्ब है। आगे योगी बोले की कांग्रेस राम विरोधी है गरीब विरोधी है देश विरोधी है किसान और व्यापारी विरोधी है। आगे योगी बोले एक ओर मोदी जी के साथ भारत विकसित भारत की ओर कदम बड़ा रहा है। और कांग्रेस कहती है की ओबीसी का आरक्षण ख़तम कर के मुस्लिम को दे दो। फिर योगी जनता से पूछने लगे क्या ऐसा होना चाहिए क्या? अंत में योगी ने कहा की फैसला अब आपके हाथो में है वोट किसको देना है। योगी का भाषण सुनकर जनता अबकी बार 400 पार के नारे लगाने लगी।
ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी