odisha उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के क़द्दावर नेता योगी आदित्यनाथ ने आज महाप्रभु जगन्नाथ की पावन धरा ओडिशा के पुरी लोकसभा छेत्र एवं चिलका विधानसभा छेत्र में योगी जी ने धुआँधार जनसभा को किया संभोधित। योगी की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा जन सैलाब।
जनसभा में योगी अपने चित परिचित अन्दाज़ में देखे जहां उन्होंने घुसपैठियों पर साधा निशाना योगी बोले यह बांग्लादेशी घुसपैठिये आयेंगे, याहा धर्मांतरण और नामांतरण की प्रक्रिया बढ़ेगी, और पूरे प्रदेश में आराजकता फैलेगी। इस दौरान योगी जी ने जनता से अपील कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।
ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी