BASTI गो-तस्करों को एक गो-वंशीय पशु के साथ किया गिरफ्तार

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P
बस्ती- थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक 14.02.2025 को बस्ती संतकबीरनगर बार्डर पर स्थित छिबरा स्कूल से समय 00.34 बजे एक अदद पिकप नंबर UP 53 FT 0947 सफेद रंग जिसमें एक राशि गो-वंशीय पशु तथा अभियुक्तगण 1. सलमान पुत्र हीरा नट ग्राम बलही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर 2. टुकुल्लू उर्फ टिकुली पुत्र मुनक्का ग्राम एकमा थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर हा0मु0 महादेवा थाना महुली जिला संतकबीरनगर, को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
संसद को सौंपी गई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि देश में राष्ट्रीय महत्व के करीब 280 स्मारकों को वक्फ बोर्ड ने अपनी जायदाद घोषित किया हुआ था। इन स्मारकों में ज्यादातर राजधानी दिल्ली में हैं।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/