• Sun. Apr 20th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया

BASTIBASTI

BASTI गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

बस्ती- थाना दुबौलिया में प्रार्थनी शालू सिंह पुत्री इंद्र बहादुर सिंह ग्राम बसंतपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती द्वारा उनके चाचा विजय बहादुर सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह की गुम हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी तथा पुलिस द्वारा उनकी खोज बीन जारी थी, जो कि आज दिनांक 13.02.2025 को सकुशल तलाश कर थाने पर लाये गये, तत्पश्चात प्रार्थिनी शालू सिंह को बुलाकर पहचान कराकर नियमानुसार सुपुर्द कर दिया गया ।

 भारत मां के वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का पार्थिव शरीर हजारीबाग पहुंचा

हजारीबाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में शोक की लहर

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आईडी ब्लास्ट में हुए थे शहीद

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24

देश की सुरक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के अखनूर में तैनात झारखंड के हजारीबाग निवासी कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का शहीद होने पर आज उनके पृतक आवास हजारीबाग पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ लाया गया जहां अंतिम दर्शन के लिए जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सेना के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सहित लोग पहुंचे इसके बाद सेना के वाहन पर पार्थिव शरीर को पूरे क्षेत्र में भ्रमण कराया गया जिस दौरान भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा कैप्टन करमजीत सिंह तेरा नाम रहेगा जैसे नारों के साथ गूंजता रहा घटना से हजारीबाग एवं झारखंड व देश के विभिन्न क्षेत्रों में शोक की लहर है वही शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिजनों सहित लोगों को देश की रक्षा के लिए इनकी बहादुरी एवं देशभक्ति पर गर्व है जानकारी के अनुसार शहिद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की शादी 5 अप्रैल को होनी थी