• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI इन्टर कालेज का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

BASTI BASTI

BASTI इन्टर कालेज का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

BASTI
BASTI

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो हेड- बस्ती जनपद
दिनांक : 13 फरवरी 2025

बस्ती : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ब्रहस्पतिवार राजकीय कन्या इन्टर कालेज के स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने परिसर में निर्माणाधीन कक्षों, लैब आदि को देखा। उन्होने पाया कि कन्ट्रोल रूम में टेबल कम व नेटवर्क की समस्या है। इस पर उन्होने प्रधानाचार्य व अवर अभियन्ता को बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के दृष्टिगत टेबल बढ़ाने व अन्य कम्पनी के नेटवर्क जुड़वाने तथा बोर्ड परीक्षा, 2025 के पहले स्ट्रांग रूम को सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिया।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

https://x.com/chanakyalivetv

उन्होने पाया कि कक्षों के निर्माण कार्य पूर्ण व अन्तिम स्तर पर है तथा विद्युत, सी०सी०टी०वी० कैमरे व खिड़कियों में शीशें नहीं लगे है। अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा के पहले विद्युत, सी०सी०टी०वी० कैमरे व खिड़कियों में शीशें लगवा दिये जाएं, जिससे बोर्ड परीक्षा में कक्षों को उपयोग में लाया जा सके। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूपीसिडको द्वारा कराया जा रहा है।