MAU माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ को सौंपा गया ज्ञापन पत्र
माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ से मिला, सात सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया गया, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रेक्टिकल की परीक्षा चल रही है एवं बोर्ड परीक्षा अगले पखवाड़े में है इसी बीच अपार आईडी के नाम पर शिक्षकों को बार-बार प्रताड़ित करने धमकी भरा आदेश देकर वेतन रोकने जैसी कार्यवाही शिक्षक कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे, अपार आईडी में आ रही समस्या का समाधान दो-चार दिन में होने वाला नहीं है सत प्रतिशत अपार आईडी को पूरा करने के लिए महीने का समय चाहिए, जिला मंत्री विनीत प्रताप राय ने कहा कि अपारआईडी का कार्य पूरे जनपद में तेजी से चल रहा है पूरे मनोयोग से शिक्षक इस कार्य को पूरा कर रहे हैं कोषाध्यक्ष मुश्ताक अली मंसूरी एवं मीडिया प्रभारी बृजेश गिरि ने संयुक्त रूप से कहा कि अपार आईडी को आधार बनाकर वेतन रोकना पूर्णतया गलत है, यह विभाग का तुगलकी फरमान है,
ज्ञापन पत्र निम्नलिखित समस्याओं को लेकर दिया गया जो निम्न है,,,
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
१, उन विद्यालयों के शिक्षकों को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा ड्यूटी के रूप में किसी दूसरे विद्यालय पर नहीं भेजा जाए जहां संख्या 10 से कम है,,,
२,,1 अप्रैल 2005 के पूर्व के विज्ञापन के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिलने की राजा ज्ञा 28 जून 2024 को जारी हुई थी जनपद के शिक्षकों जो सूची विभाग से आई है उसमें दर्जनों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नाम नहीं है उन शिक्षकों एवं कर्मचारियो को तत्काल पुरानी पेंशन में जोड़ने हेतु विभाग को रिमाइंडर भेजा जाए,,
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en
३,,श्री अमरनाथ मिश्र पूर्व प्रधानाचार्य मारूफपुर मर्यादपुर की पेंशन की पत्रावली पिछले दो वर्षों से नहीं भेजी जा रही है उनकी पेंशन की पत्रावली तत्काल विद्यालय से मंगवा कर भेजी जाए,,
४,,इंटर कॉलेज बोझी के सहायक अध्यापक स्वर्गीय वेद प्रकाश सिंह के आकस्मिक निधन के पश्चात जीएफ एवं पेंशन की पत्रावली लंबित है जिसे तत्काल भेज कर जीएफ एवं पेंशन का भुगतान कराया जाए तथा मृतक आश्रित के पद पर उनके पुत्र की अविलंब नियुक्ति की जाए ,
५,, श्री अनिल सिंह तरुण इंटर कॉलेज कुंडा कुचाई एवं श्री राजेंद्र सिंह जनता शिक्षा निकेतन दुबारी के अवशेष का तत्काल भुगतान कराया जाए,
६ ,, आउटसोर्सिंग से नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान कई महीनो से लंबित है जबकि अन्य जनपदों में भुगतान हो रहा है उनका तत्काल भुगतान कराया जाए,
11/02/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812