• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया

BASTIBASTI

BASTI गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

बस्ती- थाना कोतवाली पर सूचना मिली कि मड़वा नगर से एक लड़की जिसकी उम्र 5 वर्ष

से 6 वर्ष के बीच की है जो अपने परिजन से भटक गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक

कोतवाली मय टीम चौकी प्रभारी मड़वा नगर अतुल कुमार अंजन के साथ मौके पर पहुंचे ज्ञात

हुआ कि जिज्ञासा पुत्री नीरज कुमार निवासी रामापुर थाना बखिरा जिला संत कबीर नगर जो

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24

अपने बुआ के घर अजय कुमार पुत्र श्री राम लोट निवासी मड़वा नगर थाना कोतवाली जनपद

बस्ती के घर गृह प्रवेश का कार्यक्रम हो रहा था, वहीं पर सपरिवार लोग आए थे, जहां से अंशिका उम्र

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

6 वर्ष, आरोही उम्र 8 वर्ष , आरुषि उम्र 6 वर्ष तथा जिज्ञासा उम्र 6 वर्ष सभी एक साथ निकली थी, जिसमें

जिज्ञासा उम्र 6 वर्ष जो अपने सहेलियों से बिछड़ गई थी। थाना स्थानीय से चार टीमें गठित कर ढूढने का प्रयास

किया गया, थाना क्षेत्र अन्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोज-बीन करने के उपरांत उक्त बच्ची फौवारा

तिराहा के पास मिली। जिसे उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया।