• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया

BASTIBASTI

BASTI अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

बस्ती- पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा

चोरी एवं चोरी की गए वाहनों की बरामदगी में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस

अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कलवारी/ हर्रैया के पर्यवेक्षण में

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम,प्रभारी एसओजी चन्द्रकान्त पाण्डेय मय पुलिस

टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान भिउरा नहर पुलिया से 01. दीपनारायण यादव

उर्फ दीपू यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 35 वर्ष।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24

02.रामकृपाल यादव उर्फ लराहे पुत्र मनीराम यादव निवासी रखिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 25 बर्ष।

03.रियाज अली पुत्र बुनियाद अली निवासी मदनपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष को 02 अदद मोटर

साइकिल व एक अदद तमंचा तथा एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामद सामान के सम्बन्ध मे पूछने पर पकड़े गये तीनो अभियुक्तों ने बताया की यह सब सामान हमलोगों

द्वारा प्राईमरी स्कूल मझियार से चोरी किया गया था। जिसमे गेहू चावल भी था लेकिन हमलोग बेचकर खर्च कर दिये।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।