• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BALRAMPUR आर्य समाज उतरौला का 63 वाँ वार्षिकोत्सव

BALRAMPURBALRAMPUR

BALRAMPUR आर्य समाज उतरौला का 63 वाँ वार्षिकोत्सव

BALRAMPUR
BALRAMPUR

आर्य समाज उतरौला का 63 वाँ वार्षिकोत्सव 26 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक।

जिसमें शामिल होंगे देश के आर्य समाज से जुटेंगे तमाम विद्वान।

Maharajganj भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती जा रही केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मनरेगा

विगत वर्षों की तरह इस साल भी बलरामपुर जिले के उतरौला में आर्य समा

ज अपना 63 वाँ वार्षिकोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गया है ।

प्रधान दिलीप कुमार आर्य ने आयोजित वार्षिकोत्सव के बारे में बताया कि आर्य समाज उतरौला अपना 63 वाँ वार्षिकोत्सव महर्षि बोध दिवस(महा शिवरात्रि) के अवसर पर मनाया जायेगा ।
कार्यक्रम में स्वामी ओमानंद परि ब्राजक प्रवक्ता (नोएडा)
श्रीमती गीता आर्या भजनोपदेशिका (बहराइच)
ठाकुर प्रसाद आर्या,भजनोपदेशक(बहराइच)
को आमंत्रित किया गया है । जिनके द्वारा अमृतमयी वाणी से ओजस्वी विचार का रसपान कराया जायेगा ।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24

आयोजित कार्यक्रम 20 फरवरी दिन गुरुवार से 25 फरवरी दिन मंगलवार प्रतिदिन प्रातःकाल प्रभात भ्रमण का कार्यक्रम होगा । 26 फरवरी 2025 को शोभा यात्रा निकाला जायेगा ।
26 फरवरी 2025 से 1 मार्च तक शाम 7 बजे से धर्म रक्षा सम्मेलन,महिला सम्मेलन,राष्ट्र रक्षा सम्मेलन,युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
कार्यक्रम का आयोजन सुरेन्द्र प्रताप आर्य,रामदेव आर्य, वैद्य रामपाल विद्यावाचस्पति,संरक्षक स्वामी सत्यदेव धर्मार्थ ,लवकुश जायसवाल,कुसुम देवी लक्ष्मी देवी ।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
सहयोगी दिलीप कुमार आर्य(प्रधान),सतीश चंद्र आर्य(उप प्रधान),अरविंद कुमार सोनी,ज्ञान प्रकाश आर्य,अनिल कुमार,दिनेश कुमार आर्य के संरक्षण में समस्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।