BALRAMPUR आर्य समाज उतरौला का 63 वाँ वार्षिकोत्सव

आर्य समाज उतरौला का 63 वाँ वार्षिकोत्सव 26 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक।
जिसमें शामिल होंगे देश के आर्य समाज से जुटेंगे तमाम विद्वान।
Maharajganj भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती जा रही केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मनरेगा
विगत वर्षों की तरह इस साल भी बलरामपुर जिले के उतरौला में आर्य समा
ज अपना 63 वाँ वार्षिकोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गया है ।
प्रधान दिलीप कुमार आर्य ने आयोजित वार्षिकोत्सव के बारे में बताया कि आर्य समाज उतरौला अपना 63 वाँ वार्षिकोत्सव महर्षि बोध दिवस(महा शिवरात्रि) के अवसर पर मनाया जायेगा ।
कार्यक्रम में स्वामी ओमानंद परि ब्राजक प्रवक्ता (नोएडा)
श्रीमती गीता आर्या भजनोपदेशिका (बहराइच)
ठाकुर प्रसाद आर्या,भजनोपदेशक(बहराइच)
को आमंत्रित किया गया है । जिनके द्वारा अमृतमयी वाणी से ओजस्वी विचार का रसपान कराया जायेगा ।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24