BASTI पुलिस द्वारा गुमशुदा को बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया
BASTI
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- थाना सोनहा पुलिस द्वारा दिनांक 08.02.2025 को रात्रि करीब 12.00 बजे रात्रि गश्त के दौरान ग्राम पड़री थाना सोनहा जनपद बस्ती के पास रोड पर एक व्यक्ति साइकिल लेकर खड़ा था,जिससे नाम/पता पूछा गया तो अपना नाम/पता सही से नहीं पता नहीं बता पा रह था । सिर्फ भटियारी भैसा बाज़ार गोरखपुर बता पा रहा था, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था, जिसे थाना स्थानीय पर लाया गया व काफी खोजबीन करने पर उक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के परिजन से जरिये दूरभाष संपर्क किया गया।
परिजन को उक्त व्यक्ति व फोटो भेजकर पहचान कराया तो उसके पिता बृजलाल पुत्र सुरेमन निवासी ग्राम भटियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा बताया कि यह मेरा लड़का शिवसागर है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो दिनांक 04.02.2025 को घर से साइकिल लेकर कही चला गया था। जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद पता न चलने के बाद थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर में गुमशुदगी लिखवायी गयी थी । आज दिनांक 09.02.2025 को उसके पिता बृजलाल पुत्र सुरेमन निवासी ग्राम भटियारी थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर अपने पुत्र विद्या सागर के साथ उपस्थित थाना हाजा आये, जिनका नाम/पता तस्दीक करने के उपरांत उनके पुत्र शिवसागर को सकुशल उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त व्यक्ति के पिता द्वारा थाना सोनहा पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।