BASTI थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में मोटर साइकिल चोरी कर बिक्री करने वाले 03 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 07 अदद मोटरसाइकिलों को किया गया बरामद-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शांति / सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था/ सुरक्षा व्यवस्था एवं देखभाल क्षेत्र के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती 1- प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचन्द जनपद बस्ती। 2- प्रभारी स्वाट टीम संतोष गौड़ जनपद बस्ती। 3- प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकान्त जनपद बस्ती। 4- उ0नि0 जयशंकर पाण्डेय, उ0नि0 सचिंद्र, उ0नि0 तारकेश्वर यादव थाना सोनहा जानपद बस्ती।हे०का० वीरेंद्र यादव, का० देवेंद्र यादव, का0 राकेश सिंह, हे0का0 चालक सुरेंद्र प्रसाद थाना सोनहा जनपद बस्ती। हे0का0 पवन कुमार तिवारी, हे0का0 रमेश कुमार, का० सुभेन्द्र तिवारी, का0 किशन सिंह, का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती 6 आरक्षी सत्येन्द्र सर्विलांस सेल जनपद बस्ती।
की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 26.12.2024 को थाना सोनहा क्षेत्रान्तर्गत चोरी गए मोटरसाइकिल के संबंध में वांछित 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को दिनांक 07.02.2025 को समय 04:37 बजे थाना सोनहा क्षेत्र के अइला घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही से चोरी के कुल 07 अदद मोटरसाइकिल व 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार 03 अभियुक्तों 1- कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर थाना गौर जनपद बस्ती।2- विक्रम गौतम पुत्र गनेश निवासी ग्राम भुईगावा थाना भवानी गंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 22 वर्ष।3- मुकेश यादव पुत्र गजराज यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कुक नगर ग्रांट/टोला झुनखुनिया अहिरनडीह थाना खोड़ारे जनपद गोंडा (उ0प्र0) |
को गिरफ्तार किया गया।अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।