• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI हत्याकाण्ड के 02 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

BASTIBASTI

BASTI हत्याकाण्ड के 02 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- थाना हर्रैया पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में जनपद के अधिवक्ता चन्द्रशेखर हत्याकाण्ड के फरार अभियुक्तगण 1. संदीप यादव उर्फ मोनू पुत्र जगदीश व 2. अनुराग यादव उर्फ राघवेन्द्र यादव पुत्र समयदीन निवासीगण खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया जनपद बस्ती को मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 05.02.2025 को रात्रि 02.30 बजे थान्हा खास मौजा अन्तर्गत एकडंगी मोड़ से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने परिजनों से मिलने घर जाने की फिराक में थे । दोनो अभियुक्तों के कब्जे से अपहरण व हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन संख्या UP 32 PR 1404 व डण्डे आदि बरामद हुए।उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.01.2025 को समय रात्रि 08 बजे अभियुक्तों नें सहयुक्त होकर अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव का थाना हरैया के बेलवार रोड से अपहरण करके थाना वाल्टरगंज क्षेत्र में हत्या कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना हर्रैया मुकदमा पंजीकरण किया गया था। जिसमें 02 अभियुक्तों को पूर्व में थाना हरैया द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि चन्द्रशेखर हमारे पूरे परिवार पर मुकदमें पर मुकदमें थोपते जा रहे थे और हम लोग आजिज आ चुके थे, जिसके कारण हम लोगों नें उनका अपहरण कर उनके ऊपर स्कार्पियों चढ़ाकर हत्या कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायलय भेजा जा रहा है। उक्त घटना में शेष अभियुक्त आदित्य कुमार यादव की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/